बरेली/फतेहगंज पश्चिमी(कपिल यादव)। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे चोरों ने अब जगह-जगह नाली नालों और मैनहोल के ऊपर पड़े जालों को उखाड़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद कई दिनों तक खुले पड़े नाले व मैनहोल बारिश के मौसम मे दुर्घटना का सबब बन रहे है। पिछले दिनों चाेरों ने नाले नालियों के ऊपर पड़े जालों को उखाड़कर चोरी करने का सिलसिला शुरू कर दिया था। माना जा रहा था कि नशेड़ी लोग इस प्रकार की वारदात कर रहे है। कस्बे की जानी-मानी सीको वाली गली मे दो से तीन दिन के अंतराल मे शंकर लाल शर्मा के मकान के पास वाली गली मे नाले पर पड़ा जाल उखाड़ ले गए। उससे आगे माली मोहल्ले के सभासद वाली गली मे नाले पर पड़ा जाल उखाड़ ले गए। उससे और आगे मोहल्ला साहूकारा स्थित बाबूराम नगर को जाने वाली गली व उसी के ठीक सामने नौगवां को जाने वाली गली का जाल भी उखाड़ ले गए। इसके बावजूद इलाके के नाले और नाली पर रखे हुए ज्यादातर लोहे के जाल आए दिन चोरी हो रहे हैं। जिसकी तरफ नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन का ध्यान नही है। नाली के ऊपर से लोहे की जाल चोरी होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है और लोगों के वाहन नालियों मे फंस रहे है और बच्चे नाली मे गिरकर चोटिल हो रहे है। साहूकारा निवासी रजत बंसल का कहना है कि गलियों में आने जाने की भी समस्या हो रही है क्योंकि नालियों के ऊपर रखे जाल चोरी कर लिए जाने की वजह से स्कूटर व मोटरसाइकिल निकालने से चोट लगने का खतरा हर वक्त बना रहता है। मोहल्ला माली निवासी सतीश माहेश्वरी का कहना है कि हमारी गली मे पहले ही जाल चोरी हो गया था। हम मजबूरी मे पत्थर रख कर काम चला रहे है। साहूकारा निवासी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ठाकुर अमित सिंह का कहना है कि कस्बे मे लगातार नालियों पर रखे जाने वाले जाल चोरी हो रहे है। लेकिन इस तरफ नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन का ध्यान नही है।।
बरेली से कपिल यादव