फतेहगंज पश्चिमी मे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली टकराई, नौ घायल, सड़क पर गन्ना फैलने से लगा जाम

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिल्ली हाइवे पर रुकुमपुर माधौपुर ओवरब्रिज के पास गन्ना और लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे-पीछे टकराने से नौ लोग घायल हो गए। इस दौरान हाइवे पर लगभग सवा घंटे जाम लगा रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस खुलवाने में सफल रही। मंगलवार देर रात थाना मीरगंज के गांव वलुपुरा निवासी अजीत गंगवार थाना भोजीपुरा के गांव सैय्यदपुर से गन्ने का बीज ट्रैक्टर-ट्रॉली मे लादकर अपने गांव जा रहे थे। हाईवे के पौने दस बजे माधौपुर ओवरब्रिज पार करते समय बिथरी से आ रही लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे जोरदार टक्कर मार दी। गन्ना भरी ट्राली का ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ पलट गई। अचानक ब्रेक लेने से लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्राली भी रोड पर ही पलट गई। हादसे मे दोनों ट्रैक्टर के चालक और ट्रैक्टर पर बैठे गांव सैय्यदपुर और बलूपुरा के रामा शंकर, राजीव, रामचंद्र, ननुंकी, गौरव, निरदेव, चंद्रसेन समेत नौ लोग घायल हो गए। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बरेली भेजा गया। पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद यातायात बाधित होने से झुमका चौराहे तक एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ऐसे मे पौने दस बजे से 11 बजे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से यातायात को सुचारू कराया। ऐसे में करीब एक घंटे तक लोगों को आवागमन मे परेशानी उठानी पड़ी। भारी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बढ़ी मुश्किल लाठी फटकार कर बाधित यातायात को वन-वे कर सुचारू किया। सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी एवं मेविस टॉक भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *