बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्मैक मंडी के नाम से बदनाम कस्बे मे लखनऊ नारकोटिक्स टीम ने लखनऊ में पकड़े गए तस्कर को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर की निशानदेही पर रविवार को लखनऊ की नारकोटिक्स विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ तस्कर के घर पर छापेमारी की मगर महिला तस्कर हाथ नही आई। वह घर में ताला डालकर फरार हो गई। लेकिन सूचना लीक होने के कारण तस्कर फरार हो गए। टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। कस्बे में बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। कस्बा और आसपास के क्षेत्र के गांव में महिला से लेकर पुरुष तक स्मैक तस्करी में लिप्त है। थाना प्रभारी की सख्ती के चलते तस्कर पहले से ही भूमिगत हो चुके है। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर के घर छापा मारा। टीम के आने से पहले ही महिला तस्कर घर पर ताला डालकर फरार हो गयी। टीम आने पर कस्बे के अन्य स्मैक तस्करो में भी हड़कंप मच गया। सभी तस्कर घरों में ताला डालकर फरार हो गए।।
बरेली से कपिल यादव