बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के कई गांवों के खेतों में रात मे बड़े पैमाने पर अवैध खनन के मामले की सूचना पर एसडीएम के के निर्देश पर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात मौके पर खनन माफिया तो नहीं मिले, पर एक ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी हत्थे चढ़ गए। एसडीएम की देर रात की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रशासन की अनदेखी से तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन चरम पर है। क्षेत्रीय पुलिस और लेखपालों के संरक्षण में खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। खनन माफिया धड़ल्ले से खनन कर उपजाऊ जमीन को बर्बाद कर रहे है। शनिवार की देर रात कस्बे के टोल प्लाजा के निकट दिजोड़ा नदी के आसपास के खेतो में अवैध खनन का कार्य चल रहा था। इसकी सूचना मुखबिर से मीरगंज एसडीएम कमलेश को मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम ने थाना पुलिस को निर्देश देकर खनन रोकने को कहा। पुलिस बल को लेकर खननस्थल पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही खनन माफिया वहां से भाग निकले। साथ ही ट्रैक्टर और जेसीबी चालक भी फरार हो गए। मौके से एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी बरामद हुई। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली की परमिशन थी जिसको छोड़ दिया गया है और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीएम से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन की घंटी बजती रही। जिसको रिसीव नही किया गया।।
बरेली से कपिल यादव