बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के साथ पुलिस ने दो मोबाइल फोन और तस्करी मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद खां निवासी फरीदपुर और वाहिद खां निवासी हुसैनबाग, बाकरगंज के रूप में हुई है। दोनों पुराने अपराधी हैं और पूर्व में जेल भी जा चुके है। पूछताछ में राशिद खां ने बताया कि वह और वाहिद एक ही समय जेल में बंद थे और रिहा होने के बाद दोनों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही एक युवक फैजान ने दोनों को स्मैक तस्करी का प्रस्ताव दिया। फैजान ने वादा किया कि प्रत्येक डिलीवरी के लिए 50-50 हजार रुपये देगा। दरोगा विकास यादव के नेतृत्व में एएनटीएफ की टीम ने शुक्रवार को लगभग 3:40 बजे बलिया ओवरब्रिज के नीचे, ग्राम मुगलपुरा जाने वाले रास्ते पर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार फैजान ने दोनों तस्करों को वही रुकने का निर्देश दिया था। जहां से वह दो अलग-अलग पार्टियों को स्मैक और मोबाइल देने वाले थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करी के मास्टरमाइंड फैजान को भी मामले मे नामजद किया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।।
बरेली से कपिल यादव