फतेहगंज पश्चिमी मे उत्तराखंड पुलिस का छापा, स्मैक तस्करी के आरोप मे कई लोग पकड़े

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे उत्तराखंड पुलिस की टीम ने रविवार रात फतेहगंज पश्चिमी इलाके में दबिश दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस यहां से कई लोगों को पकड़कर ले गई है। जनपद के फतेहगंज पश्चिमी इलाके मे स्मैक तस्करी के बड़े सिंडिकेट का एक बार फिर भंडाफोड़ हुआ है। इस बार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने रविवार रात करीब ढाई बजे यहां छापा मारा। इस ऑपरेशन मे उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी कई कारों के काफिले के साथ यहां पहुंचे। उनके साथ महिला पुलिस, फॉरेंसिक टीम और घरों मे लगाने के लिए सीढ़ियां थी और दंगा नियंत्रण का सामान भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने कस्बे के कुख्यात तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन, उस्मान, रिफाकत, इशाकत, नन्हे लंगड़ा आदि के घर भी दबिश दी। कुख्यात तस्कर तो पुलिस के हाथ नही आए, लेकिन सूत्र बताते हैं कि उत्तराखंड पुलिस करीब 25 लोगों को अपने साथ ले गई है। इनमें तस्कर उस्मान का भांजा भी शामिल है। स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही हैइस छापेमारी के बाद पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया है। फिलहाल, क्षेत्रीय पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। उत्तराखंड पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में खौफ जरूर देखने को मिला है। पुलिस अब इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की कोशिश में जुटी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *