फतेहगंज पश्चिमी मे इलाज के दौरान महिला की मौत, क्लीनिक सीज, डॉक्टर व स्टॉफ फरार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे कस्बा के एक क्लीनिक पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उसके बाद डॉक्टर समेत सभी स्टॉफ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल चिकित्सा प्रभारी ने क्लीनिक सील कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर निवासी छेदालाल की पत्नी गीता (32) का स्वास्थ्य खराब हुआ। इसके बाद उन्होंने बुधवार की सुबह करीब नौ बजे इलाज के लिए ओमप्रकाश केरा वालों के लोधीनगर स्थित क्लीनिक पर भर्ती कराया। इसका पूरे दिन इलाज चला और शाम के समय अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई। छेदालाल ने क्लीनिक स्टॉफ समेत डॉक्टर को जानकारी दी। गीता की गुरुवार की सुबह सात बजे अचानक मौत हो गई। यह देख क्लीनिक पर मौजूद स्टॉफ समेत डॉक्टर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छेदालाल ने आरोप लगाया की इलाज मे लापरवाही की गई है। क्लीनिक संचालक डॉ ओमप्रकाश, डॉ नवल किशोर, डॉ प्रेम किशोर, कंपाउंडर जितेंद्र और दो-तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी के चिकित्सा प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद क्लीनिक पर पहुंचकर जांच की गई। वहां कोई डॉक्टर व स्टॉफ नही मिला। उन्होंने बताया कि क्लीनिक मे तरह-तरह की दवाइयां मिली है। उनमें कुछ एक्सपायर हो गई थी। जांच के दौरान पंजीकरण के कोई प्रमाण पत्र नही मिले। इसके बाद क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। साथ ही क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन मे क्लीनिक से संबंधित सभी कागजों को लेकर बुलाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट लेकर मामले मे आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *