बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आयकर विभाग की टीम बुधवार को कस्बा पहुंचने से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम बुधवार को अतहर कबाड़ी की सरिया सीमेंट की दुकान पर पहुंची। अधिकारियों ने दुकान में जांच की। छापेमारी के बाद से इस लाबी में खलबली सी मच गई। छापेमारी की सूचना मिलने पर सरिया सीमेंट के व्यापारी दुकानों में ताले डालकर गायब हो गए। स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी की सरिया-सीमेंट की दुकान पर सर्वे किया। टीम को देखते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आसपास के व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। टीम देर शाम तक कागजों की पड़ताल करती रही। चर्चा है कि दुकान स्वामी पहले कबाड़ का काम करता था। कुछ ही वर्षों में वो करोड़पति बन गया। आपको बता दें कि एसआईबी टीम बुधवार को सरिया-सीमेंट की दुकान पर पहुंची। दल-बल को देखकर हड़कंप मच गया। व्यापारियों में इनकम टैक्स टीम आने का हल्ला मच गया। आसपास के दुकानदार शटर डालकर भाग गए। कुछ ने तो अंदर से शटर बंद कर लिया। टीम ने दुकान पर कागजों की पड़ताल शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि दुकान पर एक सेफ रखी थी। चाबी नहीं मिलने पर अधिकारियों ने उसका लॉक तुड़वा दिया, उसमें मिले दस्तावेज की भी जांच की गई। अधिकारियों ने दुकान स्वामी के साथ ही स्टाफ से भी पूछताछ की। खरीद-फरोख्त के बिल, स्टाक रजिस्टर आदि देखे गए। देर रात तक पड़ताल चलती रही। बिक्री के सापेक्ष स्टाक का रिकार्ड मेंटेन नहीं मिला। टीम अपने साथ तमाम संदिग्ध दस्तावेज लेकर आई है। ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी लालजीत यादव की अगुवाई में हुई कार्रवाई में डिप्टी कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव, अस्सिटेंट कमिश्नर सचिन सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर अभय सिंह, प्रवीण माथुर आदि मौजूद रहे। डिप्टी कमिशनर लालजीत यादव ने बताया कि ब्रिकी के हिसाब से व्यापारी ने टैक्स जमा नहीं किया है। प्रथम दृष्टया सही टैक्स जमा नहीं होने की सूचना है। इसी आधार पर सर्वे किया गया है। कई तरह के उत्पाद होने के कारण मिलान में भी दिक्कत आई। जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव