बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बरेली मुरादाबाद शिक्षक चुनाव के फतेहगंज पश्चिमी बूथ पर 84 प्रतिशत मतदान हुआ। ब्लॉक कार्यालय के बूथ पर सुबह से ही मतदाता पहुंचने शुरू हो गए थे। जिसमे शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। बरेली-मुरादाबाद मंडल से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। पीठासीन अधिकारी प्रयाग सिंह ने बताया ब्लॉक क्षेत्र मे कुल 136 वोट थे। जिसमें शाम पांच बजे तक 115 बोट पड़े। उनमें 79 पुरुष 36 महिलाओं ने मतदान किया। पोलिंग ऑफिसर चरण सिंह, साक्षी भारद्वाज, मुशाहिद रजा के साथ आरबीएस की टीम में वेदपाल, शालनी स्टाफ नर्स रही। ब्लॉक के बाहर 15 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतदाताओं की हेल्प के लिए बैठे रहे। जिसमें सपा प्रत्याशी संजय मिश्रा, भाजपा प्रत्याशी डॉ हरि सिंह ढिल्लो, रामबाबू शास्त्री, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ बिनय खंडेलवाल, डॉ राजेन्द्र गंगवार, सुभाष चंद्र शर्मा, हाजी दानिश अख्तर के रहे। एसडीएम मीरगंज ममता मालवीय, सीओ रामानंद राय, थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। सपा भाजपा और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशियों के समर्थक बिस्तर डालकर लगे रहे। कुछ प्रत्याशियों के समर्थक वोटरों को लेने के लिए गाड़ियों से आते नजर दिखाई दिए। भाजपा के विस्तर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मण्डल अध्यक्ष संजय चौहान, कैलाश शर्मा, सुनील शर्मा, कंही लाल, संजीव शर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, सपा विस्तर पर महेंद्रपाल सभासद, कल्लू अंसारी, रामबाबू शास्त्री विस्तर पर महेश चंद्र शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव