बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से रिहा होने के बाद रामपुर जा रहे थे तभी फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर आजम खां के काफिले को शासन-प्रशासन ने रोक दिया। बताया जाता है कि आजम खां के काफिले मे भारी संख्या मे वाहन मौजूद थे। जैसे ही उनका काफिला फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पहुंचा। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उनका काफिला रोका। पहले तो काफिले मे मौजूद उनके समर्थकों ने विरोध किया लेकिन अफसरों ने सख्ती दिखाई तो वह चुप हो गए। करीब 30 मिनट तक अफसरों और उनके समर्थकों के बीच नोकझोंक चलती रही। उसके बाद आजम खां खुद कार से उतरे और काफिलेे में मौजूद वाहनों को उनके साथ जाने के लिए कहा लेकिन अफसर नही माने और उनके सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी सुरक्षा में मौजूद दो वाहनों के साथ ही उन्हें आगे जाने की परमीशन दी। जिसके बाद आजम खां तीन वाहनों के साथ ही रामपुर के लिए चले गए। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ मौजूद काफिले को पूरी तरह से सख्ती के साथ रोक दिया। जिसके बाद ज्यादातर काफिले मे मौजूद समर्थक वापस लौट गए। इस दौरान जब मीडिया ने आजम खां से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया का सिर्फ अभिवादन स्वीकार कर कुछ बोलने से मना कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव