फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। किसान का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने और रिश्वत लेने वाले फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह की पिस्टल जमा कराने के मामले मे एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी के सिपाही रजत कुमार और थाने हेड मोहर्रिर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया। दोनों ने नियम विरुद्ध पिस्टल जमा कराई थी। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए है। वही पुलिस चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों हिमांशु और मोहित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। भिटौरा निवासी किसान बलवीर को पूर्व कस्बा चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, उसके साथी सिपाही हिमांशु तोमर और मोहित कुमार शुक्रवार को घर से उठाकर लाए थे और रबड़ फैक्ट्री की कॉलोनी मे कमरे मे बंधक बरामद परिजनों से दो लाख रुपये वसूल लिए थे। परिजनों की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ को भेजकर किसान को बंधन मुक्त कराया था। इसके बाद चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था और तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने की भनक लगने पर चौकी इंचार्ज ने सरकारी पिस्टल चौकी के सिपाही रजत को दे दी थी और रजत ने हेड मोहर्रिर मनोज कुमार के जरिए थाने में जमा करा दी थी।।
बरेली से कपिल यादव