बरेली। विशेष जज एनडीपीएस एक्ट प्रतिभा सक्सेना की विशेष कोर्ट ने फतेहगंज पश्चिमी के स्मैक तस्कर नदीम उर्फ़ मुन्ना की जमानत अर्जी खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजक अमित बिसरिया ने बताया की फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 17 जनवरी 2024 को फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 11 निवासी नदीम उर्फ़ मुन्ना और उसके भाई मोहसिन को स्मैक बनाते गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से चार किलो 82 ग्राम स्मैक, 12 किलो दो सौ ग्राम स्मैक बनाने का कट पाउडर और एक किलो आठ सौ ग्राम पावर पाउडर बरामद हुआ था। एनडीपीएस एक्ट मे जेल गये तस्कर नदीम उर्फ़ मुन्ना की जमानत अर्जी पर विशेष कोर्ट मे सुनवाई हुई थी।।
बरेली से कपिल यादव