बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या और बाजारों में उमड़ रही भीड़ आने वाले दिनों में भयावह होने के संकेत दे रही है। बुधवार को आईवीआरआई से मिली 171 सैंपल की रिपोर्ट में 16 संक्रमित मिले थे जिसमें कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा के रेलवे स्टेशन के नजदीक किराए पर रह रहे विहार के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद कस्बे के मोहल्ला भिटौरा के रेलवे स्टेशन के नजदीक के एरिया को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया गया है। यहां एक युवक की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। युवक बिहार का रहने वाला है वह रेलवे में भिटौरा स्टेशन पर की मैन है और वह यहां रेलवे क्वार्टर के नजदीक एक मकान पर किराए पर रह रहा था। अनलॉक वन में वह अभी कुछ दिन पहले बिहार से आया था।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें पुलिस के साथ संक्रमित क्षेत्र में पहुंची और यहां ढाई सौ मीटर का एरिया सील कर दिया गया। पूरा क्षेत्र सैनिटाइज किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सभी लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा व कोरोना नोडल प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने युवक जिस मकान में किराए पर रह रहा था उस मकान के तीन लोगों को तथा उसके संपर्क में आये उसके दोस्त के परिवार के तीन लोगों को चिन्हित कर जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई भेजे जा रहे है। साथ ही दो टीमें लगाकर संक्रमित क्षेत्र में रह रहे परिवारों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। संक्रमित युवक क्षेत्र में किस-किस से मिला और कहां कहां गया था इसकी जानकारी भी की जा रही है। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि ढाई सौ मीटर संक्रमित क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया है। इसके बाद यहां कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी। यहां के लोगों को जरूरी सामानों की होम डिलिवरी दी जाएगी। सिर्फ पास वालों को ही यहां आने-जाने की इजाजत होगी। नगर पंचायत ईओ आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है और एरिया को वल्लियां लगाकर सील किया गया है। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि एरिया में चारों तरफ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मंडल अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार, एसआई संजीव सिंह, लेखपाल धर्मपाल और इसके साथ ही नगर पंचायत की पूरी टीम मौजूद थी।
बरेली से कपिल यादव