बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बा की घनी आबादी मे मुखबिर की सूचना पर छापामारी करके एक घर से पुलिस ने करीब 8 कुंटल अवैध पटाखा बारूद का भंडारण बरामद किया है। पुलिस ने सभी बरामद पटाखे को थाना परिसर मे रख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर भरोसा करके थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा और चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने कस्बा के मोहल्ला ठाकुरद्वारा की घनी आबादी के एक घर से करीब 8 कुंटल पटाखे, बारूद बरामद किया है। हालांकि आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने सभी पटाखे बारूद को थाना परिसर मे रख दिया है। नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। हैरान करने की बात तो यह है। पटाखे किचन के पास रखे थे। वही गैस सिलेंडर रखा था अगर कोई हादसा हो जाता तो घनी आबादी के कारण बहुत लोग हादसे का शिकार हो जाते। बुधवार की देर रात इलाके मे कई जगह से पुलिस और पटाखे बरामद करने की योजना बनाई। इसके अलावा कस्बे मे एसडीएम तृप्ति गुप्ता व सीओ हाइवे नितिन कुमार ने अवैध पटाखे को लेकर अलग अलग जगह पर दो गोदाम को पकड़ा है। जिसमें अवैध रूप से पटाखा का भंडारण किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों गोदाम पर कुछ समय के अंतराल से छापेमारी की तो भारी तादाद मे अवैध पटाखा का भंडारण मिला। पुलिस ने दोनों गोदाम के साथ एक दुकान को सील कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता के मुताबिक दुकानदार के पास सिर्फ बिक्री का लाइसेंस था लेकिन उसकी आड़ मे उन्होंने लगभग 50 से 60 कुंतल पटाखों का अवैध भंडारण किया था। देर रात तक पटाखे को गोदाम से निकालने का काम जारी था। क्योकि दो अक्टूबर को सिरौली थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था जिसमें भारी तादाद में अवैध भंडारण किया हुआ था इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हुई थी और आठ मकान क्षतिग्रस्त हुए थे जिसको लेकर पूरे जिले में अवैध पटाखे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन को यह एक बड़ी सफलता है क्योंकि जिस तरह से भारी तादाद में अवैध पटाखा का भंडारण किया गया था। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा व चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह के साथ पूरी टीम लगी रही।।
बरेली से कपिल यादव