फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे पर पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, मरीजों को दे रहा था दवाएं

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को पुलिस व खिरका सीएचसी डॉक्टर ने नेशनल हाईवे किनारे कांवरिया शिव मंदिर के पास एक बिल्डिंग मे मरीजो को दवा दे रहे एक फर्जी डॉक्टर को हिरासत मे लिया है। कार्रवाई के दौरान डॉक्टर के पास से काफी मात्रा में दवाए भी मिली है। पुलिस के मुताबिक सीएचसी प्रभारी की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नही आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर टोल के पास एक मंदिर के बगल मे एक बिल्डिंग मे महीने की दो तारीख को दिल्ली के एक डॉक्टर द्वारा मरीजो को दवा दी जाती है। इस माह को शनिवार को मरीज को दवा दी जा रही थी। गोपनीय युवक की सूचना पर शनिवार को पुलिस और खिरका सीएचसी के डॉक्टर अर्जुन सिंह ने छापामारी कार्रवाई करके डॉक्टर को हिरासत मे लिया है। 100 से अधिक इंजेक्शन और अन्य दवाइयां, चूरन की पेटी और कुछ रुपये बरामद किए गए है। डॉक्टर से पूछताछ चल रही है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया मंदिर के पास एक बिल्डिंग में डॉक्टर और उनके साथी मरीजों को देख रहे थे। शनिवार को गठिया, शुगर, घुटनों में दर्द आदि के मरीज देखे जाते हैं। डॉक्टर दिल्ली के हैं।डॉक्टर के पास बीएमएस की डिग्री है। सही गलत के बारे मे स्वास्थ्य विभाग बताएगा। शनिवार को छापामारी कार्रवाई के दौरान सौ से अधिक मरीज बिल्डिंग में मौजूद थे। सीएचसी प्रभारी और अन्य डॉक्टर की ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नही आई है। इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। तहरीर आने पर कार्यवाही कर दी जाएगी। सीएचसी प्रभारी ने बताया जांच की जा रही है। हालांकि अवैध तरीके से मरीज देखने की बात सामने आई है। जिसके चलते जल्द तहरीर देकर कार्यवाही कराई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *