बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित दसवां संस्कार स्थल पर बुधवार को मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष ठाकुर उमेश कुमार सिंह अपने बड़े भाई नरेश कुमार सिंह का दसवां करने पहुंचे तो वहां गेट पर ताला व गंदगी मिली और शामिल होने पहुंचे लोगों को कड़ी धूप मे खड़ा होना पड़ा। उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि दसवां संस्कार स्थल पर कुछ शरारती लोग जुआ खेलते व शराब भी पीते है और गंदगी कर चले जाते है। उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है। इसकी शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान से की तो वह दसवां स्थल पहुंचे। मंडल अध्यक्ष ने गंदगी देख अधिशासी अधिकारी को फोन कर नाराजगी व्यक्त की और ईओ से साफ सफाई सहित सुरक्षा की दृष्टि से एक कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही। जिससे दसवां संस्कार कराने वाले को कोई दिक्कत न हो। दसवां संस्कार में विधायक डॉ डीसी वर्मा, अजय सक्सेना, कैलाश शर्मा, अमित कुमार, बंटी मौर्य, संजीव शर्मा, डॉ प्रेम सिंह, अनिल कुमार सिंह, डॉ प्रताप सिंह, सचिन चौहान, जतिन चौहान, ओमेंद्र चौहान, मास्टर नेत्रपाल सिंह, प्रधान पति अनुज सिंह सहित कस्बे के गणमान्य नागरिको ने शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव