बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मोहल्ला माली के रहने बाले ब्यापारी राजीव शर्मा की बेटी सौम्या शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा पहले ही प्रयास मे पासकर के सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप मे चयनित हुई है। सौम्या शर्मा का ऑल इंडिया रैंक 199 रहा। सौम्या शर्मा की पहली पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट के मिलिट्री अस्पताल मे हुई है, जहां पर वह 5 अगस्त को अपनी जॉइनिंग करेगी। सामान्य परिवार की बेटी सौम्या शर्मा ने भारतीय सेना मे नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर बरेली जिले के साथ फतेहगंज पश्चिमी कस्बे का नाम रोशन किया है। सौम्या नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने वाली पहली क्षेत्र की बेटी है। सौम्या शर्मा के पिता राजीव शर्मा ने बताया कि वह एक बिजनेसमैन है। उनकी पत्नी रीता शर्मा गृहिणी है। अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सौम्या शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसने प्रारंभिक शिक्षा जीके सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल बरेली से उत्तीर्ण की। उसके बाद अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई बुडरो स्कूल बरेली से पूरी की तथा बीएससी नर्सिंग गंगाशील कॉलेज ऑफ नर्सिंग बरेली से की है। सौम्या ने ठान लिया था कि एक दिन मुझे भी सेना मे नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनना है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली मे कोचिंग भी ली। कोचिंग के दौरान ही उनका सबसे पहले चयन आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में सुपरिंटेंडेंट के पद पर हुआ। जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैंक आठ थी और लखनऊ मे सीएम योगी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया था। सैफई मेडिकल कॉलेज मे नौकरी कर रही है। नौकरी के बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। अब उनका चयन सेना मे नर्सिंग लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि इन सभी का इस मुकाम को हासिल कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सौम्या शर्मा के चयन से फतेहगंज पश्चिमी कस्बा सहित जिले मे खुशी की लहर है। व्यापारी राजीव शर्मा के दो बेटी एक बेटा है। राजीव शर्मा के घर पहुंचकर कस्बा के नागरिक व रिश्तेदार बधाई दे रहे है। कस्बे के सौरभ पाठक, प्रेमपाल गंगवार, ठाकुर धर्मवीर सिंह, दिनेश पांडे, कपिल यादव आदि ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव