बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- नगर के मेन मार्केट में व्यापारियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांविरियो के भोजन,विश्राम, सम्बन्धी सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं कांविरियो की सेवा को आतुर व्यापारी फतेहगंज से लेकर मिलक तक मोटर साइकिलों से चक्कर लगाकर दिनरात कांविरियो के बेड़ो को वुककर लेते हैं। और उन्हें आमंत्रित करते हैं। और कहते है फतेहगज पश्चिमी के कैम्प में रुककर विश्राम करें और भोजन ग्रहण कर अनुग्रहित करे।काँवर के बेड़े भी हर वर्ष सेवा भाव को देखते हुए सभी बेड़े फतेहगंज कैम्प में जरूर रुककर जाते हैं। मेंन रोड पर लगे कैम्प में कांवरियों को तरह तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं। व सोने के लिए साहूकारा सनातन धर्म वैश्य धर्मशाला में कांवरियो के सोने नहाने धोने से लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक चोवन्द रहती हैं।
पुलिस प्रशासन भी कैम्प कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था में चौकस रहता है। नगर में कांविरियो की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी ट्रैफिक को पूर्ण रूप से बाईपास पर डायवर्ट कर रखा है। कांविरियो की सेवा करने बालो में कस्बे के राजकपूर गुप्ता, अजय अग्रवाल, अमित गोयल, कैलाश अग्रवाल, अमित सिंह, गोविंद गुप्ता, नीरज गोयल, मनोज गोयल, सुनील रस्तोगी, सतीश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल, नरेश ऐरन, आशीष बंसल, आदि व्यापारी पूरे सावन कांविरियो की सेवा कर पुन्य कमाते हैं।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट