बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के संजयनगर मे गुरुवार की देर रात 16 बर्ष के किशोर ने घर मे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो पता लगा कि उसने मरने से पहले अपने दोस्तों से चैटिंग की थी। लेकिन चैट डिलीट की गई थी। परिवार चाहेगा तो पुलिस दोस्तों से पूछताछ कर वजह तलाशने की कोशिश करेगी। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि रात में उन्हें एक युवक के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि संजयनगर निवासी अवधेश का 16 वर्षीय बेटा अक्षय कुमार रात नौ बजे करीब छत के कमरे में गया था। कुछ देर बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खोला गया तो अक्षय का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अक्षय की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग आत्महत्या की वजह नही बता पा रहे है। थाना प्रभारी ने बताया कि अक्षय तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई देहरादून मे नौकरी करता है जबकि छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। उसके पिता बीएल एग्रो मे नौकरी करते है। जांच मे सामने आया है कि प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती से अक्षय की कोचिंग के दौरान मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे लेकिन दोनों के परिजन इस बात से सहमत नही थे। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अक्षय के मोबाइल से वजह पता लग सकती थी, हालांकि उसमें आखिरी वक्त पर की गई चैट डिलीट है। ऐसी क्या बात थी जो लिखकर डिलीट की गई। उसके दोस्तों से बातचीत करके पता लग सकता है। अगर परिवार किसी पर आरोप लगाता है तो इसकी भी जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव