वाराणसी/नियारडीह। वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव में भाभी के प्रेम में देवर ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली। देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर परिवार में हुआ था विवाद।
जानकारी के अनुसार गोपपुर गांव का राहुल राजभर(18) पुत्र दुधनाथ राजभर चमरहा क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कंपाउंडर के पद कार्यरत था। शनिवार रात वह घर से खाना खाकर रात्रि में ड्यूटी करने नर्सिंग होम पहुचा जहां कुछ देर बाद उसकी हालत बिगडने लगी तो उसी नसिंग होम में उसका इलाज होने लगा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था। गांव में चर्चा है कि राहुल का पड़ोस की एक भाभी से प्रेम प्रसंग था, जिसे वह अपनी पूरी कमाई लुटा देता था। इसे लेकर ही घर मे अक्सर विवाद हुआ करता था। शनिवार रात भी घर मे विवाद हुआ था। यह भी कयास लगाए जा रहे है कि सम्भवतः खाना खाने के बाद वह जब घर से निकला तो जहर खाकर ही निकला होगा। हालांकि मृतक के पिता ऐसे किसी कारणों को सिरे से खारिज करते हुए थाने में आत्महत्या की सूचना की तहरीर दी है। चोलापुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।