बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के डोहरा गौटिया मे प्लॉट को लेकर हुए विवाद के दूसरे दिन बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर दबाव बनाकर समझौता कराने का आरोप लगाया। आरोप है इसी कारण सदमे में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है। थाना बारादरी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि डोहरा गौटिया मे 17 अगस्त की रात 60 वर्षीय राजेश कुमार ने पड़ोसी श्याममूर्ति, महेश, शिवम और कमल बाबू पर प्लॉट के पीछे मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसमें राजेश के 16 वर्षीय भतीजे मोहित को नाक पर चोट आई थी। परिजनों ने उस वक्त तहरीर नहीं दी। अगले दिन 18 अगस्त को दोपहर बाद राजेश की ओर से तहरीर दी गई। जिसमें घर में घुसकर मारपीट के आरोप दूसरे पक्ष पर लगाए गए। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। सोमवार देर रात सूचना मिली कि राजेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश के बड़े भाई अश्वनी कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने नई तहरीर मे बताया कि समझौते के बाद से राजेश मानसिक रूप से टूट गए थे। उन्हें यह बेइज्जती और तनाव बर्दाश्त नही हुआ। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव