*साढ़े सत्ताइस लाख की अवैध अंग्रेजी शराब संग एक गिरफ्तार
वाराणसी- रामनगर पुलिस ने बाईपास स्थित प्रधान ढाबा के समीप से एक ट्रक से 374 पेटी विभिन्न ब्रांडेड के अवैध शराब रात्रि 10:10 के करीब बरामद किया है। इस दौरान एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्त का नाम मुकेश मीणा पुत्र श्री गणेश मीणा निवासी बलीचा थाना गोरधन विलास जिला उदयपुर राजस्थान पकड़े गए शराब की कुल लागत लगभग साढे 27 लाख रूपये आकी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी।
अधिकारियों के आदेश पर देर शाम पुलिस भीटी गांव के सामने बाईपास पर एक ढाबा के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने लगभग 50 मीटर पहले ही गाड़ी खड़ा कर दिया।और गाड़ी से उतर कर भागने लगा।शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में पहले तो प्लास्टर पाउडर मिला लेकिन उसको हटाने के बाद जब गहनता से जांच किया तो अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब लदा हुआ था । सीओ कोतवाली बृजनंदन राय ने रामनगर थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस ने एक ट्रक से 374 पेटी में कुल 6108 बोतल विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है ।तस्कर बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। प्लास्टर पाउडर के नाम पर बिल्टी बनाई गई थी। और उसके आड़ में शराब ले जाया जा रहा था। वही ट्रक के आगे और पीछे अंकित नम्बर अलग अलग था। यह एक बहुत बड़े गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार में शराब की आब तस्करी करने होने की शिकायतें मिल रही थी। पकड़ने वाले पुलिस टीम में एसएसआई राजेश सरोज,उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल विश्म्भर नाथ राय, कांस्टेबल दीनानाथ भास्कर शामिल है।बलीचा थाना गोर्दन विलास जिला उदयपुर, राजस्थान निवासी मुकेश मीना अभियुक्त है। पुलिस ने धारा 420,467,468,471आईपीसी व 60आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्ट-: अखिलेश राय पड़ाव चंदौली