बरेली। जनपद मे तैनात दो आईपीएस अधिकारियों को उनकी रैंक के तहत प्रोन्नति दी गई है। जोन कार्यालय मे एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों को नई रैंक के मुताबिक स्टार और बैज लगाए। प्रोन्नति पाने वाले अफसरों मे एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा और सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार शामिल है। इस मौके पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य व अपर निदेशक (अभियोजन) राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे। अंशिका वर्मा 2021 बैच की आईपीएस है। वह मूल रूप से प्रयागराज की निवासी है। अंशिका इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह पुलिस सेवा में आई है। अंशिका वर्मा जिले में चार महीने पहले उनकी तैनाती हुई और फिर वह प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने चली गई। वर्तमान मे वह एसपी दक्षिणी की जिम्मदारी संभाल रही है। वही देवेंद्र कुमार भी 2021 बैच के आईपीएस हैं। वह चुरू (राजस्थान) के मूल निवासी हैं। वह भी इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं और वर्तमान में सीओ नगर तृतीय व सीओ लाइन बरेली के पद पर कार्यरत है।।
बरेली से कपिल यादव