देहरादून – युवा पत्रकार रविश आब्दी को प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इफ़्तेख़ार त्यागी द्वारा सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति उन्होंनेअपने देहरादून कार्यालय पर दी है , बता दें की रविश आब्दी काफ़ी समय से पत्रकारिता के क्षेत्र मे है और उनके पिता शादाब आब्दी भी वरिष्ठ पत्रकारों मे गिने जाते है , रविश के छोटे भाई भी एक्सप्रेस न्यूज़ भारत चैनल के जनरल मैनेजर के पद पर है , रविश आब्दी अपने इस पेशे को हमेशा समाज की भलाई के लिए इस्तेमाल करते है चाहे दिन हो या रात वह किसी की भी परेशानी मे फ़ौरन सहायता करते है उनका कहना है की सच्चा पत्रकार वहीं है जो समाज की भलाई के लिए कार्य करें ।