बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ की आज हुई शिक्षक भवन पर मीटिंग में प्रांतीय निर्देश पर हस्ताक्षर अभियान पूरे जनपद में चलाया जाएगा आज सभी ब्लाकों के संबंधित अध्यक्ष मंत्रियों को ज्ञापन एवं हस्ताक्षर प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशकों एवं बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराएं। मांडलिक संगठन मंत्री राहुल यदुवंशी ने हस्ताक्षर ज्ञापन कार्य 4 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण कर ज्ञापन भिजवाने के निर्देश दिए। 15 अक्टूबर तक पूरे जनपद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान चलाने की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार ने बताया के सभी ब्लाक इकाईयां अति शीघ्र अपनी सदस्यता जिला मंत्री चंद्र पाल गंगवार के पास जमा कर प्राप्ति लें। बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री एवं जनपदीय कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट