प्रेम संबंधों के विरोध मे मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले युवक की हत्या की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस

बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे 32 साल के लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे बाजार के पास नहर वाली पुलिया के पास पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। युवक मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार को युवक मार्केट से घर के लिए गया था लेकिन उसके बाद मोबाइल भी स्विचऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजन युवक की तलाश कर रहे थे। परिजनों ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच मे जुट गई। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव हरहरपुर मटकली निवासी 32 वर्षीय भगवान दास पुत्र बाधुराम निवासी मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। सोमवार को उसका दोस्त सेमलखेड़ा निवासी गौरव उसकी बाइक को लेने आया। दोनों बाइक से चले गए उसके बाद भगवान दास वापस नही आया। परिजनों ने उसको कई जगह तलाश किया। मंगलवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर नहर किनारे शव पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि रात को उसका शव वहां नही था। लेकिन मंगलवार की सुबह वह बाजार के पास नहर वाली पुलिया पर पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी सपना का पड़ोस मे रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था। इसलिए उसकी हत्या करा दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *