*बेतवा पुल पर छलांग लगाते समय पुलिस ने बचाया
बरुआसागर(झांसी) – जब किसी पर इश्क का भूत सबार हो जाता है तो वह कुछ कर गुजरने को तैयार हो जाता है ऐसा ही बाकया झाँसी बरुआसागर राजमार्ग पर स्थित वेतवा पुल पर देखने को मिला जहां एक युवती को पुलिस के सहायता से नदी में कूदने से बचाया गया जब युवती को बचाया तो उसके बोल थे मैं शादी करुंगी तो अपने प्रेमी से ही, नहीं तो पुल से छलांग लगाकर मर जाऊंगी, मुझे छोड़ दो। विवरण के मुताबिक बी एस सी की छात्रा झांसी के नोटघाट पुल पर पहुंची और वहां से छलांग लगाने का प्रयास करने लगी। जिसे समय रहते पुलिस की मदद से रोक लिया गया। बुधवार की शाम थी। झांसी-मऊरानीपुर मार्ग पर लोगों को आवागमन चल रहा था। उसी दौरान एक लड़की भागती हुई झांसी के बरुआसागर थानान्तर्गत नोटघाट पुल पर पहुंची और वहां बेतवा नदी में छलांग लगाने का प्रयास करने लगी। तभी वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर पड़ी और उसे रोक लिया। इसके बाद यूपी-100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और उक्त लड़की को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। पुलिस ने उक्त लड़की से आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास किया।
लड़की ने पूछतांछ में बताया कि वह बीएससी की छात्रा है और मऊरानीपुर में रहती है। छात्रा के अनुसार उसकी दोस्ती सात साल पहले मोहल्ले के रहने वाले एक लड़के से हो गई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और अब उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया। जिसका उनके परिजन विरोध कर रहे है। यदि वह अपने प्रेमी की नही हो सकेगी तो किसी की भी नहीं होगी। उसे छोड़ दो वह अपने प्रेमी के बिना नहीं रहेगी। उसकी प्रेमी से शादी करा दी जाये या फिर उसे मर जाने दिया जाये।मामला मप्र के ओरछा थाने के होने के कारण किसी प्रकार पुलिस ने लड़की को शांत कराया और ओरछा थाने को सुपुर्द किया। इसके बाद ओरछा पुलिस ने उसके परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास शुरु कर दिया ।
– झाँसी से अमित जैन