बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग साली को जीजा भगाकर ले गया। तलाशते हुए परिजन जब दामाद के घर पहुंचे तो आरोपी के घरवालों ने उनको कमरे मे बंधक बनाकर पीटा। किसी तरह से छूटकर भागे तो उसके साले ने पुलिस चौकी पर सूचना दी। तब पुलिस ने पहुंचकर उन्हें वंधनमुक्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला का निकाह सात वर्ष पहले थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के युवक के साथ हुआ था। किसी तरह से युवक का प्रेम प्रसंग 17 बर्षीय साली के साथ हो गया। सोमवार की रात को युवक साली को लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश मे परिजन फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे तो युवक के घरवालों ने कमरे मे बंद करके उनकी पिटाई लगाई। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे किसी तरह से छूटकर साला पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने उसकी बात सुनने के बाद मौके पर जाकर किशोरी के परिजनों को मुक्त कराया।चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप ने बताया कि युवक थाना सीबीगंज से किशोरी को भगाकर ले गया। उसकी तलाश में आने पर दोनो के परिजनों में कहासुनी हो गयी।फिलहाल भागी हुई किशोरी घर पर नही मिली।।
बरेली से कपिल यादव