प्रेमी युगल की हत्या कर शवो को पेड़ पर लटकाया, पांच आरोपी गिरफ्तार

मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव अंबरपुर में एक युवक व किशोरी की हत्या कर शवो को पेड़ पर मटका दिया था। पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर किशोरी के पिता, भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शुक्रवार को बताया कि दिव्यानंद (19) का गांव की ही एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जांच के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को दिव्यानंद अपने खेत पर काम कर रहा था जबकि उसके बराबर वाले खेत में किशोरी अपने पिता तेजराम गंगवार, चाचा रामस्वरूप, ओमप्रकाश उर्फ पप्पू और भाई टिंकू के साथ काम कर रही थी। आगे बताया कि इसी दौरान किशोरी दिव्यानंद से मिलने चली गई और किशोरी के परिजनों ने दोनों को एकांत में बात करते हुए देख लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पर गुस्साए किशोरी के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद प्रेमी युगल की हत्या कर दी और शवों को रस्सी से पेड़ पर लटका दिया। एसएसपी ने बताया कि युवक के चाचा की तहरीर पर किशोरी के परिजनों के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने किशोरी के एक चाचा और भाई समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *