सेंथल, बरेली। मेला देखने गए सेंथल के मोहल्ला चौधरी मे रहने वाले 25 वर्षीय मुकेश का शव शुक्रवार सुबह कस्बे मे श्मशान भूमि के पास गेहूं के खेत मे मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो हत्या की पुष्टि हुई। मामले मे शनिवार को मृतक के भाई रूपकिशोर ने मुकेश की प्रेमिका, उसके पति समेत छह लोगों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रूपकिशोर के मुताबिक पड़ोस मे ही रहने वाली समुदाय विशेष की युवती से मुकेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन ने एक महीने पहले ही कस्बे से सटे एक गांव मे उसकी शादी कर दी थी लेकिन शादी के बाद भी वह मुकेश के संपर्क मे थी। वह नही चाहती थी कि मुकेश की शादी हो। वह दूसरी जगह शादी करने पर मुकेश को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। वह उससे दो-तीन लाख रुपये ऐंठ भी चुकी थी। गुरुवार शाम मेले मे मिले प्रेमिका के बहनोई और ससुराल के दो लोगों ने मुकेश के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी थी। अगले दिन सुबह गेहूं के खेत मे मुकेश का शव पड़ा मिला। मृतक के भाई रूपकिशोर ने प्रेमिका नगमा, उसके पति शानू, बहनोई बबलू और चांद, भाई हैरान और मां वारिसन के खिलाफ हाफिजगंज थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हाफिजगंज इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को सीओ नवाबगंज के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने मृतक के परिजनों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई।।
बरेली से कपिल यादव
