प्रेमिका ने जहर खाकर व प्रेमी ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव रोशनपुर में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो।जनकारी होने पर उसके प्रेमी ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रेमी युगल के परिजन एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तिलहर क्षेत्र के गांव भेदपुर निवासी अवनीश उर्फ अनूप (20)पिछले करीब तीन वर्षों से थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव रोशनपुर में अपनी बहन व बहनोई सुनील के साथ रह रहा था। अवनीश का गांव की ही पूजा (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को किसी बात पर पूजा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पूजा की मौत हो गई।वहीं दूसरी तरफ पूजा की मौत की जानकारी मिलते ही अवनीश ने घर के अंदर फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।परीजनो ने शव लटका देख तो गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छनबीन की और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *