बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज मे एक युवक ने ऐसी करतूत की। जिससे उसके परिजनों से लेकर पुलिस तक हैरत में पड़ गई। मेटा ने अलर्ट भेजा तो हकीकत पता लगी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाने मे उससे पूछताछ की जा रही है। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे बरेली पुलिस को मेटा से अलर्ट मिला कि थाना क्षेत्र में किसी युवक ने सुसाइड कर लिया है। फेसबुक पर अपलोड वीडियो के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई। उसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला। कि कालीबाड़ी फाल्तूनगंज निवासी ध्रुव राजपूत ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है। लड़की ने बात करने से मना कर दिया था। प्रेमिका को डराने व दबाव में लेने के लिए उसने फंदा लगाकर लटकने का नाटक करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। बाद में मोबाइल फोन बंदकर सो गया। जिस समय उसने नाटक किया। उस दौरान उसके माता-पिता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बरेली कॉलेज गए हुए थे। उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय ने युवक की संवेदनशीलता के साथ काउंसलिंग की और उसको भविष्य में इस तरह की हरकत नही करने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव