बरेली। गुरुवार को थाना प्रेमनगर पुलिस ने डीडीपुरम मे महिला की चेन लूटने वाले चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका साथी भागने मे कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना प्रेमनगर समेत अन्य थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी युवक के साथी की तलाश मे जुटी है। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। 14 जून को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के डीडीपुरम मे अशोक एनेक्सी की रहने वाली प्रीति अग्रवाल की दो बाइक सवार चेन स्नेचरों ने चेन छीन ली थी। उनकी तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया। गुरुवार को पुलिस ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी आवास विकास के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे युवक ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रियांशु पुत्र अंशुल शर्मा निवासी पीडब्ल्युडी कॉलोनी आवास विकास बताया। उसने यह बात स्वीकार कि अपने साथी अर्पित सिंह उर्फ सौरभ गंगवार निवासी बिबियापुर थाना भोजीपुरा के साथ सुबह के समय डीडीपुरम मे महिला से चेन छीनी थी। राहुल के खिलाफ थाना प्रेमनगर समेत अन्य चार थानों मे 15 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव