बरेली। सोमवार को बीते दिनों प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने छह शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के जेवरात भी बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में सीओ प्रथम संदीप सिंह ने बताया कि दिसंबर और जनवरी मे प्रेमनगर थाना क्षेत्र मे दो चोरियां हुई थी। सोमवार को प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली की पुरानी रेलवे लाइन के पास कुछ लोग मौजूद हैं। वह चोरी के माल का बटवारा कर रहे हैं। तुरंत ही टीम ने मौके पर पहुंच कर छह लोगों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। चोरों के इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव