बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने प्रेमनगर के गांधीपुरम में किराए के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर चार युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया। आपको बता दे कि रविवार की देर रात अशरफ खां चौकी क्षेत्र के गांधीपुरम में प्रियांशु के घर पर पुलिस ने छापा मारा था। प्रियांशु ने अतुल गुप्ता को किराए पर मकान दे रखा है। इसमें अतुल देह व्यापार करने लगा। मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने छापा मारा तो अतुल के अलावा तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिन्हें पुलिस थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया। युवतियों को महिला थाने भेज दिया। थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि मकान मालिक प्रियांशु जो रामपुर बाग में रहते है। उनसे किराएदार अतुल गुप्ता के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है कि वह कब से यहां रह रहे है। उसके अलावा गांधीपुरम के नागरिकों से भी गोपनीय रूप से पूछताछ की जा रही है। यहां दिनभर लोगों का आवागमन बना रहता है। उस दौरान युवतीयां आती थी। इंस्पेक्टर का कहना है कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को सभी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव