बरेली। जिले के थाना इज्जतनगर पुलिस ने पशु तस्करों को रुपए देकर गोकशी कराने व मीट सप्लाई करने वाले डेयरी संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर के अनुसार पिछले दिनों फरीदापुर चौधरी, सहुआ, पीर बहोड़ा समेत आसपास के गांव में पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान कई पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ी भी बरामद की थी। इन गाड़ियों से पशुओं की तस्करी होती थी। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्होंने बताया पूछताछ मे तस्करों ने बताया था कि वह प्रेमनगर मे सुरखा बानाखाना के रहने वाले रफीक पुत्र बाबू के लिए काम करते है। रफीक पशु खरीदने के लिये रुपये देता था और पशुओं को ग्राम सभा मे काटा जाता था। इसके बाद उनके मीट की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर रफीक का नाम मुकदमे मे खोला था। शुक्रवार को इज्जतनगर पुलिस ने रफीक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 12 बोर तमंचा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट समेत तीन मुकदमे इज्जतनगर थाने में दर्ज हैं। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव