बरेली। डीआईजी अजय साहनी ने रेंज के चारों जिलों में साइबर ठगों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले एजेंट और दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पीलीभीत में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरेली में प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने को लेकर अब 13 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी इसी तरह कार्रवाई जारी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि लालच, लिंक और अनजान कॉल से रहे दूर रहे। ट्रेडिंग के लिए हमेशा अपना डीमैट अकाउंट खोले, किसी अनजान कंपनी की ऐप, एपीके फाइल या लिंक से बचें, संदिग्ध कॉल या क्यूआर कोड पर भरोसा न करें, किसी भी संदिग्ध नंबर या ठगी की कोशिश पर तुरंत साइबर हेल्पडेस्क या नजदीकी थाने को सूचना दें। साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।।
बरेली से कपिल यादव
