बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रीटी पेटल्स किड्स जोन स्कूल मे दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आतिशबाजी भी की। इस दौरान उनको सावधानियों के बारे में ताकीद किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड, दीपक, रंगोली सजाकर एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। स्कूल की फैकल्टी हेड पूजा गुप्ता ने दीपावली के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। घर मे किसी बड़े की देखरेख में ही आतिशबाजी करें और तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहें। रंगोली दीपक एवं ग्रीटिंग कार्ड सजाने में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आई छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, साधन सहकारी समिति फतेहगंज पश्चिमी के सभापति कन्हैया लाल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रबंधक दिनेश पांडे ने सभी का आभार जताया व बच्चों को शुभकामनाएं दी।।
बरेली से कपिल यादव