बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा महारैली में शामिल होने के लिए कांग्रेसी फतेहगंज पश्चिमी से रवाना हुए। इस दौरान कांग्रेसी बस व निजी वाहनों से परिवर्तन के नारे लगाते हुए मुरादाबाद पहुंचे। मुरादाबाद जाने से पहले कांग्रेसी गुरुवार की सुबह फतेहगंज पश्चिमी लोधीनगर चौराहा पर एकत्रित हुए। जहां से मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा महारैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए। पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी से दो बड़ी बसों और 10 गाड़ियों से कार्यकर्ता मुरादाबाद के लिए रवाना हो रहा है। इससे पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस दौरान डॉ मुदित प्रताप सिंह, एम इश्तियाक खान, प्रधान भूपेंद्र गंगवार, डॉ मुन्ने अंसारी, अंकित सिह, केके गंगवार, पंकज शर्मा, नन्हे शर्मा, मुनाजिर खान, कैसर खा, सुरेश गंगवार, मोहम्मद इस्लाम, तेजराम दिवाकर, पूरन लाल कश्यप सहित आसपास के गांवों अग्रास, माधोपुर, रुकुमपुर, रसूला, टिटौली, सोरहा, सफरी, वीरपुर, गोपालपुर, मुरारपुर आदि गांव के लोग शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव