फूलपुर/वाराणसी- फुलपुर थाना क्षेत्र में प्रियंका गाँधी कांग्रेस के नेता और पिण्डरा के पूर्व विधायक अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रामशनेही पान्डे, प्रकाश मिश्रा,राजीव कुमार अनुसूचित जिला अध्यक्ष ,दीना सिंह, उमाशंकर सिंह, अनील राम, विवेक सिंह, विगनेशवरा उपाध्याय, सारनाथ राम, रबिन्द्र कुमार, छोटे लाल, सुनीता देवी, शंकर विश्वकर्मा, प्रदीप यादव प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे ।
शाह पुर, गडखरा, बिक्रम पुर, खालिस पुर, हिरामन पुर,में वनवासी( मुसहर) बस्ती में खाद्य राशन का गावों में निर्धन लोगों में खाद्य सामग्री का बितरण किया।