बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -प्रिटी पैटल्स किट्स जॉन स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्ले ग्रुप पी एन सी के जी क्लास के बच्चों का राधाकृष्ण रूप में बच्चों का कम्पटीशन किया गया। कम्पटीशन के जज यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान सौरभ पाठक रहे। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। फस्ट सेकेंड थर्ड आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
राधा कृष्ण रूप सज्जा कंपटीशन में फर्स्ट कशिश सेकंड सोनाक्षी तपस्या श्रद्धा थर्ड पोजिशन पर रही।ड्राइंग कंपटीशन में क्लास फर्स्ट में राहुल फर्स्ट क्लास सेकंड में मनोज क्लास सेकंड में पुष्पेंद्र फर्स्ट हस्सान सेकंड, क्लास थर्ड में प्रिया फर्स्ट सुभान सेकंड रहे क्लास फोर्थ में आरुषि फर्स्ट प्रिंस सेकंड क्लास फाइव में पायल फर्स्ट नितिन सेकंड रहे।स्कूल स्टाफ में नेहा भारद्वाज मनु पांडेय कमलेश मौर्य प्रगति मिश्रा प्रगति पांडेय रचना शर्मा आंचल गंगवार प्राची पांडेय सीबी दीक्षित अलका भारद्वाज ने सहयोग किया।स्कूल के प्रबंधक दिनेश पांडेय ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट दिये एवं अभिभावकों को धन्यवाद प्रकट किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट