Breaking News

प्रा0 वि0 मटिया नगला में धूम-धाम से मनाया गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिवस: हुईं अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित

*प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम-धाम से मनाया महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिवस
*राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुईं अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित

*याद किये गये गणितज्ञ रामानुजन प्रोजेक्टर से दिखायी गयी उनके जीवन की सुंदर-सचित्र झाँकी

*रामानुजन मैथ्स क्लब का हुआ गठन

बरेली। बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गणित की अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं, बच्चों को महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन के जीवन की सुंदर-सचित्र झाँकी स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर द्वारा दिखायी गयी, साथ ही श्री रामानुजन मैथ्स क्लब का भी गठन किया गया जिसमें तनु, परमजीत, सृजन, जैकी, अंजू, वंश राज, अंजू, अभिमान, प्रज्ञन्य, शौर्य प्रताप, प्रखर, खुशमन, प्रतीक व आस्था को सदस्य बनाया गया। डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से आधुनिक आईसीटी उपकरणों से लेस स्मार्ट क्लास में खुद से तैयार की गयी श्री रामानुजन के जीवन व उपलब्धियों पर पीपीटी व वीडियो विद्यार्थियों व पूर्व विद्यार्थियों को दिखाये और श्री रामानुजन के विषय में सविस्तार बताया। ‘गणित विषय की उपयोगिता’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता, पहाड़ा प्रतियोगिता, मिक्स्ड कॉउंटिंग प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता देवी, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी, रूप देवी व नूर मोहम्मद के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। जैकी, गजेंद्र, खुशबू, अर्विल, सूरज, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, वैष्णवी शर्मा, परमजीत, सृजन, प्रज्ञन्य शर्मा वंश, साक्षी, खुशबू, सुमित, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, पूनम, सूरज, आकाश, रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *