प्रा. वि. मटिया नगला में हुआ स्मार्ट समर कैंप का समापन

*निपुण लक्ष्यों से संबंधित ज्ञान के साथ हुआ कला व कौशलों का विकास

*लैपटॉप, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी व स्मार्ट फोन के जरिए सीखा गणित, भाषा व कला-कौशल का ज्ञान

*द्वितीय सात दिवसीय अंतरजनपदीय ऑनलाइन योगा कैंप हुआ शुरू

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी, श्री जग प्रवेश की अनूठी व नवाचारी पहल के चलते जिले भर के प्राथमिक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बीएसए विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका आज शनिवार को समापन हो गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि सीडीओ सर की यह समर कैंप बहुत अच्छी व नवाचारी पहल है। गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों में लर्निंग गैप को कम करने का स्वागत योग्य कदम है। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में समर कैंप का आयोजन स्मार्ट तरीके से किया गया। समर कैंप में निपुण लक्ष्यों से संबंधित गणित व भाषा के ज्ञान के साथ साथ फायरलेस कुकिंग, क्राफ्ट, पप्पेट, योगा, रंगोली, कंप्यूटर, नृत्य, पहाड़ा प्रतियोगिता, हिंदी पठन एवं श्रुति लेख प्रतियोगिता, कला व अन्य कौशलों के विकास पर बल दिया गया। लैपटॉप, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी व स्मार्ट फोन के जरिए बच्चों को गणित, भाषा व कला-कौशल विकास से संबंधित अनेक जनपदों के पुरस्कृत शिक्षकों एवं अन्य ख्याति प्राप्त विषय- विशेषज्ञों के विडियोज का प्रदर्शन किया गया। बताते चलें कि डॉ. अमित शर्मा ने पिछले वर्ष भी दस दिवसीय ऑनलाइन अंतरजनपदीय समर कैंप का आयोजन किया था। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि बीएसए श्री विनय कुमार जी व बीईओ फरीदपुर श्री विकास कुमार जी के निर्देशन में हुए इस स्मार्ट समर कैंप में विद्यालय के समस्त स्टॉफ के साथ साथ वॉलंटियर हेमेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। इन सबके सहयोग से ही द्वितीय ‘सात दिवसीय अंतरजनपदीय ऑनलाइन योगा कैंप की भी शुरुआत की गई हैं। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह के अलावा सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *