*प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा अपने पुत्र को भी पढ़ा रहे हैं अपने सरकारी स्कूल में
*विद्यालय के बच्चों के साथ धूम-धाम से मनाया जन्म दिन, खिल उठे बच्चों के चेहरे
बरेली। विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य आईसीटी पुरस्कार व राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने एक मिसाल कायम करते हुए अपने पुत्र को भी अपने परिषदीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकित किया था जो अब कक्षा चार का निपुण विद्यार्थी है। पुत्र का नाम प्रज्ञन्य शर्मा है और उसके जन्म दिन के मौके पर हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्मदिन विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। प्रज्ञन्य के साथ ही अगस्त में जन्मे अन्य विद्यार्थियों का भी जन्म दिन मनाया गया। सभी ने मिलकर केक काटा, टॉफियां वितरित की गई साथ ही एमडीएम में मेन्यू के अनुसार भोजन के अतिरिक्त अन्य पकवानों का भी बच्चों ने आनंद लिया। बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे व बड़े उत्साह के साथ सभी ने प्रतिभाग किया। जन्म दिवस के मौके पर प्रज्ञन्य शर्मा ने विद्यालय की डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन लाइब्रेरी हेतु सामान्य ज्ञान व ग्यारह अन्य पुस्तकें भी दान की और अगस्त में जन्मे विद्यार्थियों ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, ग्रामप्रधान ममता, राजनेश, एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह व विद्यार्थियों ने अगस्त में जन्मे सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।