*विश्व पर्यावरण दिवस पर अनूठी व नवाचारी पहल
*अनेक राज्यों के ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने दिया व्याख्यान
बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर, विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘पर्यावरण जागरूकता एवं मिशन लाइफ’ विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अनेक राज्यों के ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की अनूठी व नवाचारी पहल से बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है जिसमें अनेक राज्यों के पुरस्कृत शिक्षकों व अन्य ख्याति प्राप्त अतिथि वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। इस राष्ट्रीय परिचर्चा व संगोष्ठी में विद्यार्थियों समेत पूर्व विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में हल्द्वानी उत्तराखंड से बीएड की प्रोफेसर रीता पांडेय, यमुनानगर, हरियाणा से अलका शर्मा, ऋषिकेश से गौरव पांडेय, मुज्जफ्फरनगर से अनु चौधरी, बरेली से प्रोफेसर डॉ निशा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय, रुचि सैनी व विक्रम रस्तोगी ने बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। बरेली की प्रोफेसर डॉ निशा शर्मा ने मिशन लाइफ का परिचय कराया व ऋषिकेश, उत्तराखंड से गौरव पांडेय ने पॉलीथिन का प्रयोग न करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, बरेली के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय शर्मा ने बहुत प्रभावी ढंग से विषय की भूमिका रखी। बीएल इंटरनेशनल कॉलेज के विक्रम रस्तोगी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत घर से ही होती है। बरेली की बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षिका रूचि सैनी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। यमुना नगर हरियाणा से शिक्षिका अलका शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डाला मुज़फ्फरनगर की नवाचारी शिक्षिका अनु चौधरी ने बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन और पर्यावरण पर हमारी निर्भरता के संबंध में बताया। हल्द्वानी उत्तराखंड से बीएड विभाग की प्रोफेसर रीता पांडेय ने सभी विद्यार्थियों को बहुमूल्य जानकारी दी, उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण, अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं अपने क्षेत्र को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त बनाने की शपथ दिलायी गयी। इस आयोजन में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, हेमेंद्र सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रीति शर्मा, धनदेवी, सोमवती, रूपदेवी व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।