प्रा. वि. मटिया नगला में धूम धाम से हुआ वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह
किड्स ट्रेड फेयर का बीएसए ने किया उद्घाटन
बरेली। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर, बरेली में बीएसए बरेली संजय सिंह की अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी, वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीएसए संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि ए आर पी जयपाल सिंह, ग्राम प्रधानपति रजनेश सिंह व प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा ने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्पण कर किया। वैष्णवी शर्मा ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। अभिमान उपाध्याय ने वेलकम स्पीच प्रस्तुत की। प्रोफेसर एन एल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र मटिया नगला के बच्चों ने सुंदर नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नियमित उपस्थिति के फायदा, साइबर फ्रॉड, स्वच्छता एवं साफ सफाई, निपुण भारत मिशन आदि पर अनेकों आकर्षक प्रस्तुतियां दीं गईं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा पांच की छात्रा अंशु और प्रज्ञन्य शर्मा ने किया। बच्चों की सुंदर प्रस्तुतियां देखकर मुख्य अतिथि बीएसए संजय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एआरपी अंग्रेजी जयपाल सिंह मंत्र मुग्ध हो गए। बीएसए संजय सिंह ने प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला किसी भी तरह से कॉन्वेंट स्कूलों से कम नहीं है। बच्चों का भी बीएसए ने उत्साह वर्धन किया और उनको पुरस्कृत किया। इसके पश्चात बीएसए संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के बच्चों द्वारा लगाए गए किड्स ट्रेड फेयर का भी उद्घाटन एवं अवलोकन किया। साथ ही प्रत्येक स्टॉल पर जाकर गोलगप्पे, चाऊमीन, समोसे, गाजर का हलवा आदि खरीदी और उनका स्वाद लिया, प्रशंसा की और क्रय विक्रय संबंधित प्रश्न करके गणित संबंधी उनकी व्यावहारिक दक्षताओं की माप की और बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रजनेश सिंह, एसएमसी अध्यक्ष ब्रजेश, हेमेंद्र सिंह, ममता, अचेद्र यादव, शुभ्रा शर्मा, शुभम् आदि का विशेष रहा।