प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम प्रधान के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम प्रधान के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करते हुए शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा और कार्रवाई की मांग की तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है जिसको लेकर आए दिन क्षेत्रवासियों द्वारा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती है मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस पर बनगांव ग्राम प्रधान सूर्यनाथ यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में क्षेत्रवासी उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की शिकायती पत्र सौंपते हुए ग्राम प्रधान सूर्यनाथ यादव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहां पर प्रसूता महिलाओं के लिए बनने वाला भोजन नहीं बन रहा है इसके अलावा प्रसव व इलाज के लिए आने वाले पशुता महिलाएं मरीजों से बोतल चढ़ाने के नाम पर अवैध ढंग से पैसा वसूला जाता है साथ में डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई लिखी जाती है और शिकायत करने पर परिजनों के ऊपर एफआईआर करने का चेतावनी दी जाती है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्राम प्रधान सूर्यनाथ यादव कहना है कि उप जिलाधिकारी धीरज कुमार श्रीवास्तव से मांग की स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की जाए । और कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा हम लोग धरना पर के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *