*जनता की जिम्मेदारी का करूंगा निर्वहन—सांसद मछलीशहर
वाराणसी/पिंडरा- मछलीशहर सांसद वीपी सरोज ने कहाकि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्रतिबद्धता है। जिस विस् की जनता जीत की नींव रखी हो उसके प्रति जो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
उक्त बातें क्षेत्र के बरही कला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचायत भवन व खड़ंजा के शिलान्यास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्हें कहाकि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास दिखाया और सरकार और हम पर उस पर खरा उतरूंगा। वही विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब 12 किमी दूर चिकित्सा के लिए भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी। जल्द ही स्वीकृति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण होगा। उन्होंने कहाकि जिस विश्वास के साथ आपने चुना उसी विश्वास के साथ विकास कार्यो को करता रहूंगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार के ओर से स्वीकृत दर्ज़नो विकास कार्यो और योजनाओं को गिनाया।
इस दौरान सुबहे बनारस की गायिका और सारेगामा की प्रतिभागी विदुषी वर्मा ने अपने मनमोहक गायकी से लोगों को दिल जीत लिया।
इसके पूर्व सांसद व विधायक का ग्राम सभा द्वारा अभिनन्दन किया गया। अध्यक्षता कैलाश नाथ सिंह ,संचालन दीपक सिंह स्वागत डंपी तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप सिंह प्रधान ने किया।
इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रान्त नागेंद्र सिंह रघुवंशी, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, पूर्व प्रमुख सतेंद्र सिंह, भाजपा नेता संजीव सिंह, इलाका सिंह, बबलू मिश्र, शैलेष पांडेय, ग्राम प्रधान गुलाब सिंह, संजय जायसवाल, अभिषेक राजपूत, अतुल रावत , संदीप सिंह, डॉ जेपी दुबे समेत अनेक गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वही इसके पूर्व पं. राजपति पाठक वैध बालिका शिक्षण संस्था सर्वीपुर ताड़ी में दिव्यांगजनो को रोजगार परख बनाने के लिए कार्यशाला का शुभारंभ एवं कृतिम अंग वितरण सांसद व विधायक द्वारा किया गया।
इस दौरान शांता प्रसाद पाठक, रामाश्रय सिंह, दीपक सिंह, शुभम जायसवाल समेत अनेक लोग रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय