प्राथमिक स्तर पर चिटौली तो जूनियर स्तर पर औंध ओवरऑल चैंपियन

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। विकास क्षेत्र फतेहगंज (प.) की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को उनासी स्टेडियम मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ भानुशंकर गंगवार ने किया। जूनियर स्तर पर 100 दौड़ मीटर में अरुन प्रथम, 200 मीटर में विवेक प्रथम, गोला फेंक में पवन प्रथम, चक्का फेंक में अर्जुन प्रथम, लम्बी कूद मे अरुन प्रथम व विवेक टीम कबड्डी प्रथम व आर्यन टीम खो-खो मे प्रथम 21 गोल्ड मेडल जीतकर उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध के बच्चे जूनियर वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बने। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ मे साहिल ने फर्स्ट प्राइज जीता। 100 मीटर दौड़ मे नाजिल ने बाजी मारी। वही 50 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ मे प्रीति और 100 मीटर मे इरम ने गोल्ड जीता। 200 मीटर दौड़ बालक मे कपिल और 100 मीटर बालिका मे आरफा ने गोल्ड जीता। 400 बालक वर्ग में साहिल और बालिका वर्ग मे राजकुमारी ने फर्स्ट प्राइज जीता। जूनियर स्तर मे अरुण ने 100 मीटर मे, विवेक ने 200 मे बाजी मारी। 400 मीटर मे अंकित, 600 मीटर में वंश ने बाजी मारी। बालिकाओं मे अभयराजपुर की नाजिया ने गोल्ड जीता। प्राथमिक वर्ग मे न्याय पंचायत चिटौली को ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी मिली वही जूनियर में न्याय पंचायत औंध को ओवरऑल चैंपियनशिप दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *