प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर उच्चीकृत होकर हो जायेगा हाईस्कूल

बरेली- उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा कुछ बिधालय उच्चीकृत किए जाते है समय समय पर उत्तर प्रदेश सरकार के उसी उच्चीकृत क्रम मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा विकास खण्ड बिथरी चैनपुर का नाम उच्चीकृत मे चल रहा है ।हाईस्कूल के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा बिकास खण्ड बिथरी चैनपुर बरेली श्री शिरडी साई सेबा ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के सरबराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने 31 जुलाई 2017 मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेश पर गोद लिया था और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा गोद लेकर बाउंड्रीवाल का निर्माण ट्रस्ट ने निजी खर्चे पर करबाए तथा बच्चो को बैठने के लिए फर्नीचर तथा हर बार 26 जनबरी व 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद सभी बच्चो को कापी पैन पेंसिल रबड कटर बिस्कुट आदि सामिग्री वितरित करते चले आ रहे है पहले सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम के लिए प्रयास और हाईस्कूल के लिए उच्चीकृत के लिए लगातार प्रयासरत है पंडित सुशील कुमार पाठक के पास एसपी सिंह प्रधानाचार्य उडला जागीर जो नोडल अधिकारी है सिंह साहब का फोन आया उन्होने बिधालय से संबंधित कुछ कागजात एवं जानकारी मांगी उच्चीकृत हेतु जो पंडित सुशील कुमार पाठक ने एसपी सिंह साहब प्रधानाचार्य महोदय को उपलब्ध करबा दी है आशा है बहुत जल्द प्राथमिक ब उच्च प्राथमिक विद्यालय बिकास खण्ड बिथरी चैनपुर बरेली उच्चीकृत होकर हाईस्कूल बन जाएगा।
बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *